मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने कहा कि भाजपा आलोचनाओं व अफवाहों से नहीं बल्कि व्यक्ति की निष्ठा, कार्यशैली और समर्पण के आधार पर निर्णय लेती है। कई बार कार्यकर्ताओं को लगता है कि उनकी जानकारी नहीं ली जा रही है, लेकिन नेतृत्व की सभी पर निगाह होती है। धामी भाजपा की प्रांतीय परिषद की बैठक में पहुंचे कार्यकर्ताओं को संबोधित कर रहे थे।
जीएमएस रोड स्थित एक होटल में आयोजित बैठक में प्रदेश अध्यक्ष पद पर महेंद्र भट्ट और आठ राष्ट्रीय परिषद सदस्यों के चुने जाने की विधिवत घोषणा के बाद सीएम ने कहा, मैं कम बोलने में विश्वास रखता हूं। हम सब काम करेंगे, तो हमारा काम बोलेगा। जब काम बोलेगा तो किसी को कुछ बोलने की आवश्यकता नहीं पड़ेगी। उन्होंने कहा, भाजपा संगठन में जब एक बार कोई निर्णय ले लिया जाता है तो व्यक्ति को अपनी प्रतिभा दिखाने का पूरा समय दिया जाता है। इसका उदाहरण मैं स्वयं हूं। अनेक बार कई तरह की अफवाहें उड़ीं।
स्प्रिंग की तरह ऊपर पहुंच गए