मुख्तार मोहसीन,पुलिस महानिरीक्षक/निदेशक यातायात उत्तराखंड द्वारा समस्त जनपदों के पुलिस अधीक्षक / अपर पुलिस अधीक्षक/ पुलिस उपाधीक्षक यातायात व यातायात निरीक्षक के साथ राज्य की यातायात व्यवस्था संबंधी विषयों पर वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग की गई जिसमें सभी जनपदों की यातायात व्यवस्था ,प्रवर्तन (Enforcement) की कार्यवाही एवं यातायात जागरुकता पर किये गये कार्यों की समीक्षा की गई।
जिसमें निम्नलिखित दिशा निर्देश दिए गए:-
1. पर्वतीय जनपदों में सड़क दुर्घटनाओं की रोकथाम हेतु ओवरलोड एवं ओवरस्पीड चलाने वाले चालकों के विरुद्व संयुक्त चैकिंग अभियान चलाया जाए। प्रवर्तन की कार्रवाई में क्वालिटी चालान पर विशेष ध्यान दिया जाए। सुप्रीम कोर्ट द्वारा गठित सड़क सुरक्षा समिति के सुधार के लिए निर्धारित 06 बिन्दुओं (रेड लाईट/तेज रफ्तार/ओवरलोडिंग/मालवाहक में सवारी ले जाना/वाहन चलाते समय मोबाईल का प्रयोग/नशे में वाहन चलाना) पर प्रभावी तरीके प्रवर्तन की कार्यवाही किये जाने की आवश्यकता है। क्योंकि सबसे ज्यादा दुर्घटनाएं इन्ही कारणों से होती है।
वर्ष 2022 में जनवरी से नवम्बर तक कुल चालान 12816 किये गये है जिसमें 3130 लोगों के डीएल निरस्तिकरण हेतु भेजे गये है जिसकों और बढ़ाए जाने की आवश्यकता है।
2. समस्त जनपदों में गति-सीमा का पुनःनिर्धारण कर लिया जाए ताकि इसे Mappls और Google Map पर Update कराया जा सकें। जिससे आमजन को राज्य के समस्त सड़कों की गति-सीमा तथा Traffic diversion की Real Time जानकारी प्राप्त होती रहे।
3. HTPU (Highway Traffic Patrolling Unit) – राज्य में सड़क राजमार्गों में सड़क दुर्घटनाओं की संख्या में प्रभावी कमी लाने के साथ ही अपराधों पर नियंत्रण हेतु अतिरिक्त व्यवस्था किये जाने की आवश्यकता के दृष्टिगत नियमित पैट्रोलिंग के उद्देश्य से हाईवे पैट्रोल कार संचालित की गई।
मौजूदा समय में 14 वाहनों के द्वारा चालान की कार्यवाही की जा रही है । वर्ष 2022 में माह जनवरी से नवम्बर तक इनके द्वारा अब तक 15393 चालान किये गये है और 213 स्थानों पर दुर्घटना राहत बचाव कार्य किये गये है। 1172 स्थानों पर जाम/अतिक्रमण की समस्या का निराकरण करने के साथ-साथ 948 अपराध रोकथाम सम्बन्धि कार्य किये गये है।
जनपदों को निर्देश दिये गये कि HTPU लगातार अपने क्षेत्र में पेट्रोलिंग पर रहे प्रवर्तन की कार्यवाही को और प्रभावी तरीके से जारी रखे।
4. अतिक्रमण के विरुद्व कुल गत माह चलाये गये अभियान के क्रम में 2503 स्थानों पर पुलिस द्वारा अतिक्रमण हटाया गया है तथा 3678 का पुलिस एक्ट के अन्तर्गत चालानी कार्यवाही की गयी है । जिसमें प्रभावी तरीके से कार्यवाही करने के निर्देश दिये गये है।
5. वाहन टोईंग की कार्यवाही में पूर्व की अपेक्षा सुधार हुआ है। इसमें और बेहतर तरीके से कार्य किये जाने की आवश्यकता है । वर्ष 2022 में माह जनवरी से नवम्बर तक 12425 वाहनों को टो किया गया एवं सभी 12229 वाहनों का चालान किया गया। नो-पार्किंग में टोईंग की प्रभावी कार्यवाही करने के परिणाम स्वरुप नो-पार्किंग में वाहन लगाने वालों में कमी आयेगी।
6.राज्य मे माह जनवरी से माह नवम्बर 2022 तक लगभग 5.30 चालान किये गये है जिसमें ई-चालान के माध्यम से लगभग 2.74 लाख जारी किये गये है। राज्य में ऑनलाईन पेंमेट की सुविधा होने के पश्चात ई-चालान के माध्यम से किये जा रहे चालान का ऑनलाईन पेंमेट में अब तक धनराशि रु0 1626520 का संयोजन प्राप्त किया जा चुका है। ई-चालान मशीन से शत-प्रतिशत कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।
7.Uttarakhand police App में Traffic Eyes के माध्यम से माह जनवरी से माह नवम्बर 2022 तक कुल शिकायतें 57627 प्राप्त हुई है जिसमें से स्पष्ट शिकायतें 25395 है ।उक्त सम्बन्ध में 23396 लोगों को नोटिस प्रेषित किये जा चुके है । इसमें जनपदों को और प्रभावी कार्यवाही हेतु निर्देश दिये गये है।