AICC की लिस्ट को लेकर कई सवाल खडे हो रहे हैं चकराता विधायक प्रीतम सिंह ने खुलेआम विधायकों और वरिष्ठ नेताओं को AICC में जगह नहीं दिए जाने पर सवाल खडे किए तो अब कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करन माहरा ने भी विधायक प्रीतम सिंह के बयानों पर पलटवार किया हैं।
कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष ने साफ कहा प्रीतम सिंह प्रदेश अध्यक्ष रहें हैं बड़े पदों पर रहें हैं वो जानते हैं कितनी परेशानी होती हैं उनके अनुसार प्रीतम सिंह की लिस्ट में 41 लोगों को मौका मिला था जबकि मेरे पास ऑप्शन कम थे उनके अनुसार जिन नामों को लेकर सवाल उठाए जा रहे हैं।
आपको बता दें प्रीतम सिंह की सूची में उनके भाई और PRO क़ो भी जगह दी गई थी वहीं जिस अनुपम शर्मा पर सवाल खडे किए जा रहें हैं उस अनुपम क़ो भी प्रीतम की सूची में शामिल किया गया था बल्कि महामंत्री भी बनाया गया था।
उसमें तिलकराज बेहड़ से बात हो चुकी थी उनका ऑपरेशन हुआ था इसलिए उन्हें शामिल नहीं कर पाए उनका बड़ा ऑपरेशन हुआ है उनसे पूछने के बाद ही यह निर्णय लिया गया बाकी आरोप लगाने वालों को यह भी बताना चाहिए प्रदीप टम्टा को जगह नहीं दी गई मनोज तिवारी हेमेश खर्कवाल का नाम नहीं था वहीं उनके अनुसार जिन जीत राम का नाम लिया जा रहा है प्रीतम सिंह की लिस्ट में उनका भी नाम नहीं था।
मयूख मेहर कोई पद नहीं लेना चाहते ऐसे में केवल आरोप लगाने के लिए आरोप लगा रहें हैं जो ठीक बात नहीं हैं वहीं करन महारा ने प्रीतम सिंह पर सवाल खडे करते हुए साफ कहा की प्रीतम सिंह कह रहें हैं कि इससे पार्टी कमजोर हो रही हैं लेकिन ये उन तमाम कार्यकर्ताओं का अपमान हैं जो लगातार सरकार के खिलाफ सड़कों पर आंदोलन कर रहें हैं ये बात दुख देने वाली हैं।
उनके अनुसार प्रीतम सिंह ने जिन नामों की बात कही हैं उनमें से कुछ को पीसीसी की आगामी लिस्ट में शामिल किया जा रहा हैं वो लिस्ट भी जल्द बाहर आएगी। उनके अनुसार सप्पल लगातार पार्टी के लिए काम कर रहें हैं ऐसे में राष्ट्रीय अध्यक्ष के साथ काम करने वाले व्यक्ति को कैसे हम दरकिनार कर सकते हैं। वहीं प्रदेश प्रभारी को लेकर प्रीतम सिंह के बयान पर करन महारा ने साफ कहा कि प्रदेश प्रभारी ने उत्तराखंड में अच्छा काम किया हैं पार्टी को मजबूत करने कि कोशिश की हैं ऐसे में उनपर किसी तरह के सवाल खडे करना ठीक नहीं।