अब से श्रद्धालु कर सकते हैं भगवान बदरी-केदार की पूजा करने की ऑनलाइन  बुकिंग

वर्तमान में विभिन्न क्षेत्र में आइटी की बढ़ती उपयोगिता को देख बदरीनाथ-केदारनाथ मंदिर समिति (बीकेटीसी) भी तैयारियों में जुट गया है। इसके तहत पूरी बीकेटीसी का डिजिटलीकरण किया जाएगा। बदरी-केदार की ऑनलाइन पूजा बुकिंग भी जल्द शुरू होगी। यह बात आइटी से जुड़े कार्मिकों के प्रशिक्षण कार्यक्रम में बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहीं।

एनआइसी के सहयोग से बीकेटीसी के आइटी से जुड़े कार्मिकों के लिए मंगलवार को कैनाल रोड स्थित बीकेटीसी कार्यालय में प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया गया। बीकेटीसी के अध्यक्ष अजेंद्र अजय ने कहा कि अभी तक बीकेटीसी में सीमित कार्यों के लिए ही आइटी का उपयोग होता है, लेकिन अब इसका विस्तार किया जा रहा है।

उन्होंने श्रद्धालुओं के दर्शन कराने व दान चढ़ावे की व्यवस्था को अधिक पारदर्शी बनाने के लिए के लिए बेहतर गुणवत्ता वाले सीसीटीवी कैमरे लगाने, बीकेटीसी में कार्यालयी कामकाज में कंप्यूटराइज्ड व्यवस्था को बढ़ावा देने, अकाउंट सेक्शन को आनलाइन करने, कार्मिकों का लेखा-जोखा रखने के लिए साफ्टवेयर तैयार करने की बात कही। कहा कि बीकेटीसी की वेबसाइट पर आनलाइन पूजा बुकिंग के लिए वेबसाइट पर जरूरी अपडेट किए जा रहे हैं।

कार्मिकों को दिया नेटवर्किंग का व्यवहारिक ज्ञान प्रशिक्षण कार्यक्रम के दौरान एनआइसी के निदेशक अरुण शर्मा ने बीकेटीसी के कार्मिकों को नेटवर्किंग का व्यवहारिक ज्ञान दिया। इस दौरान उन्होंने काउंटर साफ्टवेयर संचालन, पूजा बुकिंग, दान-चढ़ावे की गिनती, पूजा की दैनिक रिपोर्ट, मोबाइल एप्लीकशन आदि के बारे में बताया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *