चारधाम यात्रा : हेमकुंड साहिब यात्रा 20 मई से शुरू होने जा रही है। इसके लिए प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है। चमोली के डीएम हिमांशु खुराना ने बताया कि सभी विभागों के अधिकारियों के साथ संयुक्त रूप से पूरे यात्रा मार्ग का निरीक्षण कर लिया गया है। इस दौरान पाई गई कमियों के लिए संबंधित अधिकारियों को यात्रा से पहले सभी व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए गए हैं।
हेमकुंड साहिब तीर्थयात्रा व्यवस्थाओं का जायजा लेने के लिए जिलाधिकारी हिमांशु खुराना और पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल एसडीआरएफ की टीम के साथ हेमकुंड साहिब पहुंचे। जिलाधिकारी ने हेमकुंड साहिब के 18 किलोमीटर पैदल यात्रा मार्ग का स्थलीय निरीक्षण कर अधिकारियों को यात्रा शुरू होने से पहले व्यवस्थाएं सुचारू करने के निर्देश दिए। जिलाधिकारी ने यात्रा मार्ग पर रेलिंग, पार्किंग, मोड़ सुधारीकरण, एप्रोच मार्ग, पुल, घोड़ा पड़ाव, रेन शेल्टर, यात्री शेड, रेस्क्यू हेलिपेड सहित बिजली, पानी, शौचालय, स्वास्थ्य, सफाई से संबंधित यात्रा से जुड़ी विभिन्न व्यवस्थाओं का निरीक्षण किया।
इस मौके पर पुलिस अधीक्षक प्रमेंद्र डोबाल, गोविंदघाट गुरुद्वारा के वरिष्ठ प्रबंधक सरदार सेवा सिंह, डीएफओ भारत भूषण मर्तोलिया, सीएमओ डॉ. राजीव शर्मा, लोनिवि के एसई राजेश शर्मा के साथ ही विभिन्न विभागों के अधिकारी मौजूद रहे।