उत्तराखंड में नशे के व्यापार में लिप्त तस्कर की गिरफ्तारी, ‘ड्रग फ्री देवभूमि 2025’ के विजन की प्राथमिकता पर पुलिस का काम

ऋषिकेश :- मुख्यमंत्री उत्तराखंड के “ड्रग फ्री देवभूमि 2025” के विजन को साकार करने के लिए एसएसपी देहरादून द्वारा सभी अधीनस्थों को अपने-अपने क्षेत्रों में अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी तथा नशे के कारोबार में लिप्त अभियुक्तों को चिन्हित करते हुए उनके विरूद्ध कठोर कार्यवाही किये जाने हेतु कड़े निर्देश निर्गत किये गये हैं। उक्त निर्देशो के क्रम में कोतवाली ऋषिकेश पुलिस द्वारा अवैध शराब/मादक पदार्थों की तस्करी की रोकथाम हेतु चलाये जा रहे अभियान के तहत दिनाँक 27/06/2024 को मुखबिर की सूचना पर 01 नशा तस्कर को भल्ला फार्म श्यामपुर से एवेंजर मोटरसाइकिल रजिस्ट्रेशन नंबर यूके-14-एच-4404 पर 84 ग्राम अवैध स्मैक की तस्करी करते हुए गिरफ्तार किया गया।

अभियुक्त के विरुद्ध कोतवाली ऋषिके में एनडीपीएस एक्ट के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत किया गया। अभियुक्त कोतवाली ऋषिकेश का गैंगस्टर है, जो पूर्व में भी मादक पदार्थों/ अवैध शराब की तस्करी में जेल जा चुका है,

अभियुक्त के विरूद्व कोतवाली ऋषिकेश में एनडीपीएस एक्ट, आबकारी अधिनियम, गैंगस्टर एक्ट, आर्म्स एक्ट सहित एक दर्जन से अधिक अभियोग पंजीकृत है।

नाम पता अभियुक्त-

1-मारकंडे जायसवाल पुत्र स्व० उमेश जायसवाल निवासी गली नंबर 02, न्यू त्रिवेणी कॉलोनी, चंद्रेश्वर नगर, ऋषिकेश

बरामदगी विवरण

1- 84 ग्राम अवैध स्मैक (अनुमानित कीमत 25 लाख रुपये)

2- एवेंजर मोटर साइकिल नंबर : यूके-14-एच-4404 (तस्करी में प्रयुक्त)

पूछताछ का विवरण:-

पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि वो गाड़ी चलाने का काम करता है तथा स्मैक पीने का आदी है। उक्त बरामद स्मैक को वह ऋषिकेश से डोईवाला में सप्लाई करने जा रहा था, पर पुलिस द्वारा उसे रास्ते मे ही गिरफ्तार कर लिया गया।

अपराधिक इतिहास :-

1-मु0अ0स0-103/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

2-मु0अ0स0-240/19 धारा 60/72 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

3-मु0अ0स0-257/20 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

4-मु0अ0स0-35/19 धारा 60 आबकारी अधिनियम, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

5-मु0अ0स0-481/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

6-मु0अ0स0-545/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

7-मु0अ0स0-604/21 धारा 401 आईपीसी, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

8-मु0अ0स0-605/21 धारा 4/25 आर्म्स एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

9-मु0अ0स0-572/21 धारा 29 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

10-मु0अ0स0-8/21 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

11-मु0अ0स0-562/22 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

12-मु0अ0स0-732/22 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

13-मु0अ0स0-38/23 धारा 2/3 गैंगस्टर एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

14-मु0अ0स0-73/24 धारा 8/21 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

15-मु0अ0स0-355/24 धारा 8/21/60 एनडीपीएस एक्ट, थाना कोतवाली ऋषिकेश, देहरादून

 

पुलिस टीम :-

1- उ0नि0 प्रकाश पोखरियाल, चौकी प्रभारी त्रिवेणी घाट

2- उ0नि0 पंकज कुमार, चौकी प्रभारी श्यामपुर

3- का0 दिनेश मेहर

4- का0 अभिषेक

5- का0 विकास

6- का0 तेज सिंह

7- का0 शीशपाल

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *