टनकपुर(चंपावत)। ग्राम पंचायत सियाला श्यामलाताल के ग्राम प्रधान जगदीश प्रसाद पौरी ने मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजकर तीन वर्ष पहले ग्राम पंचायत सियाला के तोक बांजा में हुए भू-स्खलन प्रभावित चार परिवारों को शीघ्र विस्थापित करने की मांग की है। कहा है कि आपदा में पीड़ित परिवारों की आजीविका खत्म हो गई। अभी भी वह किराये के मकान में रहने को विवश हैं।
मुख्यमंत्री को भेजे ज्ञापन में कहा है कि ग्राम पंचायत सियाला के तोक बांजा में 21 फरवरी 2021 को भू-ख्लन हुआ था। इसमें बिशन सिंह, देव सिंह, जगत सिंह और नवीन सिंह के मकान, भूमि का नुकसान हुआ। तीन वर्ष से लगातार पीड़ित परिवार विस्थापन की मांग उठा रहे हैं लेकिन अभी तक कोई कार्रवाई नहीं हुई है। पीड़ित किराये के भवनों में रह रहे हैं। परिवारों की आजीविका खत्म हो गई है। बच्चों की पढ़ाई भी प्रभावित हो रही है। उन्होंने चारों परिवारों को शीघ्र भूमि और आवास, गौशाला, शौचालय निर्माण के लिए उचित धनराशि देने की मांग की है।