देहरादून स्थित जौलीग्रांट एयरपोर्ट के विस्तारीकरण की प्रक्रिया तेज कर दी गई है। उत्तराखंड नागरिक उड्डयन विकास प्राधिकरण (यूकाडा) की ओर से जौलीग्रांट के आस-पास की 1.95 हेक्टेयर जमीन का अधिग्रहण लगातार जारी है। यूकाडा की ओर से निजी और वन भूमि दोनों के अधिकरण की प्रक्रिया को अमल में लाया जा रहा है। वन विभाग की ओर से एनओसी मिलने के बाद इसमें और तेजी आएगी। हालांकि इस बीच न्यायालय में पीआईएल दाखिल होने की वजह से इसमें कुछ तेरी हो रही है। एयरपोर्ट के विस्तार होने के साथ ही कई अन्य देशों के लिए यहां से सीधी उड़ान सेवा शुरू कर दी जाएगी। अपर सचिव युकाडा सी. रविशंकर ने बताया कि एयरपोर्ट विस्तारीकरण के लिए जमीनों का अधिग्रहण किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि फिलहाल 1.95 हेक्टर जमीन को अधिग्रहित किया जा रहा है। उसके बाद 6 हेक्टेयर जमीन के अधिग्रहण की कार्रवाई गतिमान है।