विधानसभा से बर्खास्त कर्मचारियों ने राज्यपाल को पत्र लिखकर उनसे मिलने के लिए समय देने का अनुरोध किया कर्मचारियों का कहना है कि 24 दिन से वे विधानसभा सभा के बाहर सड़क पर बैठकर धरना प्रदर्शन कर रहे है अभी तक विधानसभा अध्यक्ष उनकी सुध लेने नहीं आए। राज्यपाल से मिलकर विधानसभा बर्खास्त कर्मचारी अपने साथ न्याय की अपील करना चाहते हैं।
उनका कहना है कि जब नियुक्ति प्रक्रिया 2001 से 2021 तक समान है 2016 और *2020 और 2021 वालों पर ही कार्रवाई की गई। अगर सभी की प्रक्रिया एक समान है तो कार्यवाही केवल उन पर क्यों की गई। अगर उनकी मांगों पर शीघ्र विचार नहीं किया गया तो *सामूहिक आत्मदाह करेंगे उसकी सारी जिम्मेदारी विधानसभा की होगी। इस दौरान गिरीश सिंह, कपिल धोनी, प्रदीप सिंह, बालम बगड़वाल, अजीत मेहता भूपेंद्र सिंह बिष्ट, मुकेश पंत एवं सभी बर्खास्त कार्मिक उपस्थित रहे।