टनकपुर में बनने वाले ISBT टर्मिनल की भूमि का मुख्यमंत्री ने किया औचक निरीक्षण

आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने जनपद चंपावत भ्रमण के दूसरे दिन टनकपुर में बनने वाले ISBT टर्मिनल की भूमि का निरीक्षण किया। परिवहन निगम की 106 बीघा भूमि पर 56 करोड़ रुपये की लागत से इसका निर्माण किया जाएगा।

मुख्यमंत्री धामी ने भूमि के निरीक्षण के दौरान डीपीआर और नक्शे को विस्तार से देखते हुए जिलाधिकारी से आवश्यक जानकारी ली एवं ISBT के खूबसूरत तरीके से निर्माण कराए जाने और उसमें श्रद्धालुओं और यात्रियों को बेहतर सुविधा उपलब्ध कराने के निर्देश दिए।


इस अवसर पर वन विकास निगम अध्यक्ष कैलाश चंद्र गहतोड़ी, भाजपा जिलाध्यक्ष निर्मल महरा, जिलाधिकारी नरेंद्र सिंह भंडारी, पुलिस अधीक्षक देवेंद्र पींचा सहित अन्य सम्मानितजन उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *