प्रताप नगर विकास खंड के 106 गांव में हंस फाउंडेशन के द्वारा प्रत्येक माह में दो बार निशुल्क स्वास्थ्य शिविर लगाए जाते हैं जिसके अंतर्गत लम्बगाँव टिहरी गढ़वाल एमएमयू 01 द्वारा पहाड़ों में बर्फबारी होने के बाद भी दीनगाँव व घण्डियाल गाँव में ग्रामीणों को उनके गाँव में जाकर स्वास्थ्य सुविधा उपलब्ध करायी जा रही है । दीन गाँव के लोगों को हंस फाउंडेशन की इस सुविधा से काफी फायदा हुआ है, उनकी मांग है कि यह सुविधा निरंतर रहनी चाहिए।
दीन गाँव के प्रधान के द्वारा बताया गया कि लम्बगाँव हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 1 साल से गाँव में निरंतर स्वास्थ्य सुविधाएं मुहैया करायी जा रही है अतः समस्त ग्राम वासियों को इस सुविधा का काफी लाभ हुआ है तथा मैं और समस्त ग्रामवासी हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट 01 का धन्यवाद करते हैं। स्वास्थ्य शिविर के जरिए खासकर वृद्ध महिला व पुरुषों को यह सुविधा वरदान साबित हुई है ।
लम्बगाँव हंस फाउंडेशन मोबाइल मेडिकल यूनिट 01 के परियोजना समन्वयक द्वारा बताया गया कि विकासखंड प्रताप नगर में 4 मोबाइल मेडिकल यूनिट द्वारा 106 गाँव को हंस फाउंडेशन के द्वारा निशुल्क स्वास्थ्य सुविधा प्रदान की जा रही है जिसमें अधिकतर गाँव सुदूरवर्ती है जिनकी प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्रों से पहुंच बहुत दूर है इस निशुल्क स्वास्थ्य शिविर के दौरान प्राथमिक उपचार व खून की जांच भी की जाती है लम्बगाँव मोबाइल मेडिकल यूनिट 01 के वाहन चालक स्थानीय हैं जिसमें उनके द्वारा बताया गया कि हंस फाउंडेशन की यह सुविधा हमारे क्षेत्र के लिए संजीवनी के रूप में उभर कर आई है इस शिविर के दौरान हंस फाउंडेशन की तरफ से परियोजना समन्वयक गिरीश मिश्रा, मेडिकल ऑफिसर डॉ. गगनदीप सिंह, रमेश सिंह, अमित जोशी लोकेंद्र भट्ट, किरण राणा व राम गोपाल जोशी उपस्थित थे जिसमें 66 लोगों ने निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का लाभ उठाया।