रुद्रपुर: मुख्यमंत्री धामी के सरल स्वभाव से हर कोई व्यक्ति परिचित है कभी व सुबह सुबह वॉक पर निकलते हुए आम जनता के पास पहुंचकर उनका हाल चाल पूछते हुए नजर आते है तो कभी किसी ठेले पर चाय की चुस्की लेते हुए, इसी सौम्य स्वभाव के चलते मुख्यमंत्री धामी हर किसी के दिलों में राज करते हुए नजर आते हैं।
वहीं ऐसा ही नजारा देखने को मिला जब मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने रुद्रपुर रोड स्थित अग्रवाल मार्ट के सामने चिरंजीलाल मूंगफली वाले के ठेले पर पहुंचकर मूंगफली ली तथा मूंगफली का स्वाद चखा। सीएम धामी ने अनमोल गजक वालों से गजक भी ली।