देहरादून: उत्तराखंड में मौसम करवट बदलने लगा है। दून में आसमान में बदल छाए हुए है, साथ ही बारिस के आसार नजर आ रहे हैं। आज केदारनाथ धाम सहित ऊंची चोटियों में बर्फबारी हुई है। बदरीनाथ, हेमकुंड साहिब और गौरसो में बर्फबारी हुई है। वहीं चमोली में हल्की बारिश हुई।
मौसम विभाग के अनुसार, आज और कल प्रदेश के पर्वतीय क्षेत्रों में हल्की वर्षा और बर्फबारी के आसार हैं। दून समेत आसपास के इलाकों में आंशिक बादल छाये रहने और हल्की बौछारें पड़ने की संभावना है। पिछले कई दिनों से प्रदेश में वर्षा और बर्फबारी का सिलसिला थमा हुआ है। लगातार शुष्क बने मौसम के कारण दिन में हल्की गर्मी का एहसास होने लगा है। हालांकि, सुबह-शाम अभी ठंड बरकरार है। ज्यादातर शहरों का तापमान सामान्य से तीन से चार डिग्री सेल्सियस तक अधिक बना हुआ है।
हालांकि, पश्चिमी विक्षोभ के सक्रिय होने से प्रदेश में मौसम का मिजाज बदलने लगा है। मौसम विज्ञान केंद्र के निदेशक बिक्रम सिंह के अनुसार, उत्तराखंड में आज और कल पर्वतीय क्षेत्रों में बादल छाये रह सकते हैं। प्रदेश के कई स्थानों में गरज के साथ वर्षा-ओलावृष्टि हो सकती है। उत्तरकाशी, चमोली, रुद्रप्रयाग, बागेश्वर और पिथौरागढ़ में चोटियों पर हिमपात के भी आसार हैं। मैदानी क्षेत्रों में गर्जन के साथ आकाशीय बिजली चमकने की आशंका है।