उत्तराखंड के शहर से लेकर गांव तक में गुलदार दिखना एक आम बात हो गई है। वहीं बीती रात नैनीताल के डीएसबी परिसर गेट के पास सड़क पर गुलदार टहलता हुआ दिखाई दिया। इस बीच एक वाहन चालक ने गुलदार का वीडियो बना लिया। जिसके बाद वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है।
कई क्षेत्रों में गुलदार आवारा और पालतू कुत्तों को निवाला बना चुका है। इन दिनों राजभवन मार्ग में गुलदार दिखना आम हो गया है। बीते दिनों भी गुलदार के शावकों का वीडियो वायरल हुआ था। इधर सोमवार को डीएसबी परिसर गेट के समीप गुलदार चहल कदमी करता दिखा। इसी दौरान वहां से कार से गुजर रहे व्यक्ति ने गुलदार का वीडियो बना लिया।
कुछ ही घंटों में वीडियो इंटरनेट मीडिया में तेजी से वायरल होने लगा। रेंजर प्रमोद तिवारी ने बताया कि शहर में गुलदार का कुनबा बढ़ रहा है। रात को वन्य जीवों का सड़क पर दिखना सामान्य हो गया है।