छावनी परिषद चुनाव की तिथि नजदीक आती जा रही है। ऐसे में देहरादून कैंट बोर्ड ने भी चुनाव का कार्यक्रम जारी कर दिया है। जिसके तहत 29 मार्च को नामांकन और 30 अप्रैल को मतदान होगा। छावनी परिषद देहरादून के अंतर्गत आने वाले आठ वार्डों में रहने वाले मतदाता आगामी 10 मार्च तक मतदाता सूची में अपना नाम जुड़वा सकते हैं।
17 मार्च तक नए मतदाताओं के नाम शामिल करने पर आपत्तियां ली जाएंगी। इसके बाद कैंट बोर्ड कार्यालय में आपत्तियों पर सुनवाई कर अंतिम सूची जारी की जाएगी। फिर नामांकन, नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई और चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। इस बार कैंट बोर्ड के चुनाव ईवीएम से होंगे। विशेष परिस्थितियों में चुनाव आयोग से ईवीएम उपलब्ध नहीं होने पर बैलेट पेपर का विकल्प भी रखा गया है।
यह है कार्यक्रम
मतदाता सूची में नाम जोड़ने की अंतिम तारीख- 10 मार्च
नए मतदाताओं को लेकर आपत्तियां – 17 मार्च तक
कैंट बोर्ड अध्यक्ष या नामित व्यक्ति की ओर से आपत्तियों पर सुनवाई- 20-21 मार्च
नामित व्यक्ति के आदेश पर अपील -23 मार्च
अध्यक्ष की ओर से अपील पर सुनवाई-24 मार्च
अंतिम मतदाता सूची जारी-25 मार्च
नामांकन की तिथि- 29 मार्च
मतदान की तिथि- 30 अप्रैल
वार्ड नंबर-मतदान केंद्र का नाम
वार्ड-01, श्री गुरु नानक गर्ल्स इंटर काॅलेज प्रेमनगर
वार्ड-02, कैंट जूनियर हाईस्कूल स्पेशल विंग प्रेमनगर
वार्ड-03, बैडमिंटन कोर्ट ठाकुरपुर रोड प्रेमनगर
वार्ड-04, केंद्रीय विद्यालय प्राइमरी विंग एफआरआई
वार्ड-05, ब्लूमिंग बड्स स्कूल गढ़ी कैंट
वार्ड-06, शहीद मेख बहादुर गुरुंग कैंट गर्ल्स इंटर काॅलेज गढ़ी कैंट
वार्ड-07, सेंट जाॅर्ज एकेडमी बलबीर भवन गढ़ी कैंट
वार्ड-08, गंगोत्री गेस्ट हाउस, समीप कैंट बोर्ड अस्पताल
लंढौर में 21 मार्च को नामांकन
लंढौर कैंट में नामांकन प्रक्रिया 21 मार्च को होगी। 23 मार्च तक नाम वापसी होगी। इसके बाद नामांकन पत्रों की जांच, आपत्तियों पर सुनवाई व चुनाव चिन्ह आवंटित किए जाएंगे। 30 अप्रैल को मतदान होगा।