देहरादून:- उत्तराखंड सरकार ने अपनी सभ्यता,परंपरा और त्यौहार से आने वाली पीढ़ियों को जोड़ने के लिए एक अहम फैसला लिया है, उत्तराखंड का प्रकृति का समर्पित त्यौहार फूलदेई पर्व अब पाठ्यक्रम में शामिल होने जा रहा है, जिसकी घोषणा मुख्यमंत्री ने विधानसभा सत्र में फूलदेई पर्व को बाल पर्व के रूप में मनाने की थी , वहीं मुख्यमंत्री की घोषणा के बाद शिक्षा विभाग अपनी कार्ययोजना बनाने में जुटा है, आने वालें दिनों में बच्चे फूलदेई की कविता हिंदी अंग्रेजी और संस्कृत में भी पढ़ेंगे।