किसान क्रेडिट कार्ड आवंटित करने में उत्तराखंड को देश में प्राप्त हुआ प्रथम स्थान, पशुपालन मंत्री ने हर्ष किया व्यक्त

देहरादून: प्रदेश में पशुपालक एवं मत्स्य पालक किसानों की किसान क्रेडिट कार्ड आवंटित करने के मामले में उत्तराखंड ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारत सरकार द्वारा उत्तराखण्ड को 1 लाख किसान क्रेडिट कार्ड आवंटन का लक्ष्य इस वर्ष के लिए दिया था, कुल आवंटित लक्ष्य के सापेक्ष करीब 77.82 प्रतिशत लक्ष्य हासिल कर राज्य ने देश में प्रथम स्थान प्राप्त किया है। भारत सरकार ने सभी राज्यों की रैंकिंग रिपोर्ट जारी की है।

किसान क्रेडिट कार्ड योजना का लाभ लेने में उत्तराखंड देश में पहले नंबर पर - Avikal Uttarakhand

पशुपालन मंत्री सौरभ बहुगुणा ने केसीसी में देश में उत्तराखंड को प्रथम स्थान मिलने की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त किया है। उन्होंने कहा है कि ये योजना प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की महत्वकांक्षी योजना है, इस योजना को लेकर हमने गंभीरता से काम किया है और विभागीय अधिकारियों ने लक्ष्य को हासिल करने में काफी मेहनत की है। सौरभ बहुगुणा का कहना है कि इस वर्ष के लिए 300 मत्स्य पलकों को किसान क्रेडिट कार्ड वितरण का लक्ष्य था लेकिन विभाग ने 1 हज़ार कार्ड आवंटित किए हैं।

उत्तराखंड को एनएलएम-ईडीपी में भी देश मे 5वां स्थान

नेशनल लाइव स्टॉक मिशन- एंटरप्रेन्योरशिप डेवलपमेंट प्रोग्राम के तहत प्रस्तावों की स्वीकृति में भी उत्तराखंड को देश मे पांचवा स्थान प्राप्त हुआ है। राज्य से अबतक के सबसे अधिक 9 प्रस्ताव भेजे गए थे और सभी प्रस्तावों को मंजूरी हो गई है। नेशनल लाइव स्टॉक मिशन के तहत भी राज्य में नए एंटरप्रेन्योर स्थापित करके स्वरोजगार को बढ़ावा दिया जाएगा। पशुपालन और मत्स्य पालन के तहत राज्य में ये स्वरोजगर के रास्ते आगे बढ़ाने में सहायक होगा। विभागीय मंत्री सौरभ बहुगुणा ने इसको लेकर भी उत्साह व्यक्त किया है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *