मुख्यमंत्री धामी के दिशा निर्देश अनुसार रूद्रपुर में स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया जिससे लोगों का स्वच्छता का महत्व समझे। रूद्रपुर नगर निगम द्वारा स्वच्छता चौपाल का आयोजन किया गया, जिसमें सुधा सामाजिक संस्था के कलाकारों द्वारा स्वच्छ सर्वेक्षण के तहत लोगों को जैविक कचरा, सूखा कचरा, बायो मेडिकल कचरा के बारे में जागरूक किया गया इसके साथ ही गीला कूड़ा, सूखा कूड़ा को अलग अलग एकत्र करते हुए उसके निस्तारण की जानकारियां दी गई।
नगर निगम के महापौर रामपाल सिंह ने स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम का शुभारंभ पुष्प भेंट करते हुए किया, उन्होंने अपने सम्बोधन में कहा कि बच्चे देश का भविष्य है उन्हें जागरूक करने से बच्चों के माध्यम से अन्य लोगों को भी प्रेरणा मिलेगी गृहणियों को आज अपने घर के जैविक व अजैविक कूड़े के बारे में जानकारी होना अति आवश्यक है। वहीं नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता चौपाल जागरूकता कार्यक्रम में प्लास्टिक पॉलीथिन के प्रयोग से होने वाले पर्यावरण के दुष्प्रभाव से मनुष्य के जीवन पर होने वाले प्रभावों के बारे में लोगों को समझाने के साथ जागरूक किया गया।
स्वच्छता चौपाल कार्यक्रम में क्षेत्र की महिलाओं बच्चों सहित पुरुषों ने भी बढ़ चढ़कर सहभागिता करते हुए नुक्कड़ नाटक के माध्यम से स्वच्छता चौपाल में समझने का प्रयास किया।