नैनीताल:- लगातार तीन दिन अवकाश के चलते इस बार सुपर वीकेंड पर नैनीताल में पर्यटकों का सैलाब उमड़ पड़ा और वाहनों की पार्किंग के इंतजाम भी कम पड़ गए। गुड फ्राइडे और वीकेंड साथ होने के कारण नैनीताल और आसपास के पर्यटक स्थलों में सैलानियों की भीड़ रही। इसके चलते हल्द्वानी से लेकर नैनीताल तक के होटल और पार्किंग फुल हो गई है।
दिल्ली, नोएडा और यूपी के अन्य शहरों से आने वाले सैलानियों ने नैनीताल और आसपास के क्षेत्रों में एडवांस में होटल बुकिंग कर दी है। वहीं अधिकतर होटल और रिजॉर्ट रविवार को पैक हैं। नैनीताल पहुंचे सैलानियों ने नैनीझील में नौकायन किया जबकि घुड़सवारी के शौकीन पर्यटक बारापत्थर पहुंचे। मल्लीताल स्थित पंत पार्क सुबह से ही सैलानियों से पैक रहा। गुड फ्राइडे पर नैनीताल में सैलानियों की भीड़ से सड़कों पर जाम की स्थिति रही।
नैनीताल के कारोबारी उत्साहित
शहर में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी तो होटल-रेस्टोरेंट के अलावा अन्य कारोबार भी चल पड़ा। नैनी झील में नौकायन के लिए पर्यटकों का तांता लगा रहा तो पंत पार्क सहित तिब्बती और भोटिया व बड़ा बाजार के अलावा कालाढूंगी, भवाली व हल्द्वानी रोड पर सड़कों के किनारे फड़ खोखों-मैगी प्वाइंट व फूड वैन में खूब बिक्री हुई।