ग्राउंड जीरो पर सचिव स्वास्थ्य, किया यात्रा मार्ग पर स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा

चमोली: उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग की तस्वीरें दिन प्रतिदिन बदलती नजर आ रही है, चारों दिवारों के अंदर बैठक अब अफसर AC की हवा ने खाकर धरातल पर स्वास्थ्य सुविधाओं का निरीक्षण करते आ रहे है, इस से यह प्रतीक होता है कि जल्द उत्तराखंड की स्वास्थ्य सुविधाएं ओर बेहतरीन होती हुई नजर आएंगी।

उत्तराखंड के लिए चारधाम यात्रा एक बेहद महत्वपूर्ण अवसर माना जाता है, जिसे लेकर धामी सरकार का हर एक विभाग चारधाम यात्रा को सफल बनाने के लिए कड़ी मेहनत परिश्रम कर रहे हैं। वहीं  सचिव स्वास्थ्य डॉ आर राजेश कुमार यात्रा मार्ग का निरीक्षण करने चमोली तक पहुंच गए जहां उन्होंने जगह-जगह स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया जहां खामियां मिली वहां व्यवस्थाओं को दुरुस्त करने के निर्देश दिए गए।

स्वास्थ्य सचिव के इस तस्वीर ने ये सिद्ध कर दिया की उत्तराखंड में आने वाले समय में स्वास्थ्य विभाग की एक अलग तस्वीर नजर आएगी। कुछ ऐसे ही अधिकारियों लोगों के सामने मिसाल कायम करते है कि वह जनता के प्रति कितने सच्चे है वह पूर निष्ठा से अपना कार्य कर रहे है।  वहीं स्वास्थ्य सचिव स्वास्थ्य सुविधाओं की व्यवस्थओं का जायजा लेने में इतने खो गए कि जहां सड़क नहीं वहां गाड़ी छोड़कर ही सचिव पैदल ही गंतव्य स्थान तक निकल पड़े, जिससे एक बात तो साफ हो गई है कि राज्य की स्वास्थ्य सेवाएं मजबूत हाथों में है और इसके दिन संवरने वाले हैं।

सचिव स्वास्थ्य ने यात्रा के मुख्य पड़ाव श्रीनगर उसके बाद हेमकुंड साहिब की यात्रा के मुख्य पड़ाव गोविंदघाट और अब बद्रीनाथ धाम के कपाट खुलने से पहले मौके पर पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं का जायजा लिया। बद्रीनाथ धाम को जाने वाला सड़क मार्ग बीच में प्रभावित था जिसके चलते उन्हें पैदल ही आगे का सफर तय करना पड़ा। उन्होंने बद्रीनाथ पहुंचकर स्वास्थ्य सेवाओं की जानकारियां ली उन्होंने बताया कि यात्रा मार्ग पर किसी प्रकार की लोगों को असुविधा ना हो इसका ध्यान रखा जा रहा है जिससे लोग उत्तराखंड की स्वास्थ्य सेवाओं की अच्छी छवि लेकर जाएं। पूर्व में यात्रा मार्ग को लेकर बैठके एयर कंडीशन कमरों में होती थी लेकिन धरातल पर चौपट व्यवस्था सिस्टम की फजीहत कराती रहती थी अब वर्तमान सचिव लोगों की सुविधा और शिकायतों को देखते हुए मौका मुआयना कर रहे हैं जिससे व्यवस्थाओं में भी बदलाव होता हुआ दिखाई दे रहा है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *