उत्तराखंड कांग्रेस के पर्यवेक्षक पी एल पुनिया ने आज कांग्रेस भवन पहुंचकर पार्टी के तमाम नेताओं से मुलाक़ात की शुरू ,जिलाध्यक्ष और विधायक पूर्व विधायक और प्रत्याशी सभी से मुलाक़ात का क्रम जारी है। इसी बीच कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष प्रीतम सिंह ने पीएल पुनिया से मुलाकात की और अकेले में प्रीतम सिंह ने अपने गीले शिकवे भी प्रभारी के सामने रखें, इस अवसर पर कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष करण महारा ने सीधे तौर पर कहा कि पर्यवेक्षक उत्तराखंड के ज्वलंत मुद्दों के साथ-साथ पार्टी के अंदरूनी मुद्दों पर भी चर्चा करने आए हैं।
उत्तराखंड में लगातार कांग्रेस नेता बयानबाजी करने में लगे हुए पार्टी के अलग-अलग गुट एक-दूसरे पर निशाना साध रहे हैं ऐसे में कांग्रेस अध्यक्ष की शिकायत पर पार्टी आलाकमान ने पर्यवेक्षक पीएल पुनिया को देहरादून भेजा है ।