उत्तराखंड में मौसम बिगड़ने का सिलसिला लगातार जारी है कभी धूप तो कभी बारिश तूफानी हवाएं है। वहीं पहाड़ों की रानी मसूरी में लगातार दूसरे दिन जमकर बारिश होने से तापमान में गिरावट आई है। इस दौरान ओले भी गिरे जिससे जनजीवन अस्तव्यस्त हो गया। शहर में आए ज्यादातर पर्यटक शाम को होटलों से बाहर नहीं निकल पाए। साथ ही देहरादून में भी रात्रि से तूफानी बारिश जारी रही जिससे कई जगह पेड़ गिरने की सूचना प्राप्त हुई।
बीती देर शाम शुरू हुई बारिश से लोगों के रोजमर्रा के कामकाज भी प्रभावित हुए। बारिश के साथ ही ओलावृष्टि से शहर के अधिकांश हिस्सों सफेद चादर बिछ गई। वहीं, अधिकतम तापमान गिरकर 14 डिग्री पहुंच गया जिससे ठंड बढ़ गई।