20 मई को खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के द्वार, मुख्यमंत्री धामी ने ऋषिकेश से श्रद्धालुओं के पहले जत्थे को किया रवाना

हेमकुंड साहिब के लिए सिख श्रद्धालुओं का पहला जत्था आज ऋषिकेश के लक्ष्मणझूला रोड स्थित गुरुद्वारा से रवाना हुआ। पहले जत्थे में करीब 250 यात्री शामिल हुए। राज्यपाल लेफ्टीनेंट जनरल (सेनि.) सरदार गुरमीत सिंह, सीएम पुष्कर सिंह धामी समेत अन्य कई कैबिनेट मत्रियों ने जत्थे को शुभकामनाएं दीं और श्रद्धालुओं को रवाना किया। इससे पहले उन्होंने श्रद्धालुओं के साथ गुरुद्वारे में अरदास की। हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले पहले जत्थे में पंजाब, हरियाणा, दिल्ली, राजस्थान के श्रद्धालु शामिल हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री धामी, राज्यपाल सहित अन्य मंत्रियों ने गुरूद्वारे में मत्था टेका एवं समस्त प्रदेशवासियों की सुख-समृद्धि की कामना की। मुख्यमंत्री धामी ने कहा हमारी सरकार द्वारा श्री हेमकुंड साहिब यात्रा पर जाने वाले श्रद्धालुओं के लिए सभी आवश्यक व्यवस्थाएं की गई हैं। आप सभी चारधाम एवं श्री हेमकुंड साहिब की यात्रा शुरू करने से पहले अपना स्वास्थ्य परीक्षण अवश्य करवाएं। देश-विदेश से यात्रा हेतु देवभूमि उत्तराखण्ड आने वाले सभी श्रद्धालुओं का हार्दिक स्वागत एवं अभिनन्दन।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *