देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के अथक प्रयास एवं मेहनत रंग लाई है जल्द ही उत्तराखंड में वंदे भारत से सफर आसान होने जा रहा है।25 मई को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी उत्तराखंड (देहरादून) को वंदे भारत की सौगात देने जा रहे हैं।
मुख्यमंत्री ने इस सम्बंध में ट्वीट कर बताया कि : प्रधानमंत्री के कुशल नेतृत्व में उत्तराखण्ड की विकास यात्रा में एक नया अध्याय जुड़ने जा रहा है। 25 मई के दिन प्रधानमंत्री के कर कमलों से उत्तराखण्ड को ‘वंदे भारत ट्रेन’ की सौगात मिलने जा रही है, जो कि देहरादून से नई दिल्ली के बीच चलेगी। इस अभूतपूर्व सौगात हेतु समस्त प्रदेशवासियों की ओर से प्रधानमंत्री का कोटिश:आभार।