श्री केदारनाथ दर्शन के लिए पहुंचे क्रिकेटर ईशांत शर्मा

इन दिनों उत्तराखंड में पर्यटकों की भीड़ उमड़ी है। तीर्थ स्थल हो या फिर सैर सपाटे की जगह हर जगह बाहरी पर्यटकों से भरा है। प्रदेश के पहाड़ी जिलों में पर्यटकों की तादाद लगातार बढ़ रही है। नैनीताल से लेकर केदारनाथ, ऋषिकेश, मसूरी तक पर्यटकों भी लाइन लगी है।  अब भारतीय क्रिकेटर ईशांत शर्मा बाबा केदार के दर पहुंचे है। भारतीय क्रिकेट टीम के तेज गेंदबाज इशांत शर्मा ने अपने साथियों संग केदारनाथ धाम पहुंचकर माथा टेका और भोलेनाथ का आशीर्वाद दिया। इशांत शर्मा आज जब केदारनाथ धाम पहुंचे तो वहां उनको देखकर उनके फैंस काफी उत्साहित हो गए। इशांत शर्मा जैसे ही बाबा के दर्शन कर मंदिर से बाहर आए वैसे ही क्रिकेट फैंस ने उनको घेर लिया और उनमें इशांत शर्मा के साथ सेल्फी लेने की होड़ मच गई। इशांत शर्मा ने भी किसी को निराश नहीं किया और दो के साथ फोटो खिंचवाई।

इशांत शर्मा ने इस दौरान कहा कि वे कई वर्षों से केदारनाथ धाम आने के लिए प्लानिंग कर रहे थे, लेकिन क्रिकेट की वजह से उन्हें वक्त भी नहीं मिल पा रहा था। आईपीएल-16 खत्म होने के बाद अब बाबा के धाम आए हैं। यहां पहुंच कर उन्हें बहुत सुकून महसूस हो रहा है। उनको ऐसा लग रहा है कि मानो उनका सपना पूरा हो गया है। वे यहां आकर एक अलग ही ऊर्जा को महसूस कर रहे हैं। यह सच में अद्भुत है।

उनके साथ भारतीय बास्केटबॉल टीम के पूर्व कप्तान त्रिदीप राय, महिला बास्केटबॉल की पूर्व कप्तान पद्मश्री और अर्जुन पुरस्कार प्राप्त प्रशांति सिंह और अंतरराष्ट्रीय महिला बॉस्केटबॉल खिलाड़ी दिव्य सिंह ने भी बाबा केदार के धाम में पहुंचकर आशीर्वाद लिया। अब तक अभिनेता अक्षय कुमार, अभिनेत्री कंगना रनौत, सारा अली खान, अनन्य पांडे सहित अन्य कई सेलिब्रिटी केदारनाथ दर्शन करने पहुंचे हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *