देहरादून:- उत्तराखंड में दायित्व धारियों की लिस्ट में शामिल होने के भाजपा नेता और कार्यकर्ताओं का इंतजार लगातार बढ़ता जा रहा है और अब तो लगता है कि उनके लिए यह सपनों सरीखा है वही अब सोशल मीडिया में कुछ फर्जी लिस्ट भी चल रही है जिसमें दायित्व मिलने की बात कही गई है लेकिन यह सब कुछ फर्जी है। देहरादून भाजपा ने सोशल मीडिया सहित अन्य माध्यमों से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया है।
सूची संज्ञान में आने के बाद प्रदेश भाजपा ने इसे भ्रामक और तथ्यहीन करार दिया। दायित्वधारियों की वायरल सूची में भाजपा के कई वरिष्ठ नेताओं के नाम शामिल हैं। सूची में कई नाम पूर्व मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत के समर्थकों के बताए जा रहे हैं।
भाजपा के प्रदेश मीडिया प्रभारी मनवीर सिंह चौहान सोशल मीडिया व अन्य माध्यमों से सरकार में दायित्वधारियों के नाम से वायरल सूची को अफवाह बताया। उन्होंने कहा कि संगठन व सरकार ने दायित्वधारियों को लेकर ऐसी कोई सूची जारी नहीं की है। उन्होंने सूची को भ्रामक और तथ्यहीन बताया।