अपर मुख्य सचिव ने विभिन्न विभागों की पूंजी परिव्यय तथा पूंजीगत योजनाओं की ली समीक्षा

देहरादून:-  अपर मुख्य सचिव आनंद बर्द्धन ने सचिवालय में कृषि, ग्रामीण विकास, पशुपालन, राज्य सम्पति, आपदा प्रबन्धन, न्याय, मत्स्य पालन, पंचायती राज, गन्ना विकास, राजस्व, कोषागार, ग्रामीण अभियंत्रण सेवा, वित्त समेत विभिन्न विभागों के पूंजी परिव्यय तथा पूँजीगत योजनाओं की समीक्षा की। उन्होंने सभी विभागों को पूँजीगत परिव्यय में वृद्धि के निर्देश देते हुए कहा कि सभी विभाग सितम्बर माह तक 50 प्रतिशत व्यय के लक्ष्य को पूरा करें। उन्होंने स्पष्ट किया कि पूँजीगत परिव्यय की नियमित समीक्षा की जाएगी।

May be an image of 7 people, people studying and table

ACS ने सचिव वित्त को निर्देश दिए की जिन विभागों का अपने बजट प्रावधान के सापेक्ष शून्य प्रतिशत जारी राशि तथा परिव्यय रहा है उनकों शीघ्र कार्यवाही हेतु पत्र भेजे जाएं। उन्होंने सभी विभागों को अपने रिलीज बजट तथा परिव्यय का प्रतिमाह का लक्ष्य निर्धारित कर उसे पूरा करने के सख्त निर्देश दिए हैं। बैठक में सचिव वित्त दिलीप जावलकर, सचिव आपदा प्रबन्धन डॉ. रंजीत कुमार सिन्हा, सचिव पशुपालन डॉ.बी.वी.आर.सी. पुरूषोत्तम तथा अन्य सम्बन्धित विभागों के उच्चाधिकारी उपस्थित थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *