देहरादून : मानसून की दस्तक के साथ ही बीमारियों ने भी दस्तक दे दी है। बरसात ने मलेरिया और डेंगू का खतरा बढ़ा दिया है। जगह-जगह पानी जमा होने से मच्छर पनप सकते हैं। समय पर उपचार न मिलने पर दोनों बीमारी जानलेवा साबित हो सकती हैं। जिसको लेकर उत्तराखंड स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। वहीं स्वास्थ्य सचिव डॉ. आर. राजेश कुमार ने डेंगू को लेकर सभी जिला अधिकारियों को निर्देशित कर दिया है कि SDM के माध्यम से अस्पतालों का औचक निरीक्षण सुनिश्चित करें और स्वास्थ्य विभाग को समय में समय पर अवगत कराए। इसके अलावा स्वास्थ्य विभाग, नगर निगम एवं जिला प्रशासन की संयुक्त टीमें गठित करने के निर्देश दिए गए हैं और ये टीम एक अभियान के तहत जहां-जहां भी पानी इक्ट्ठा होता है और लार्वा होता है तो लार्वे को नष्ट करने का काम करेंगे।
हमारे पूरे राज्य में करीब 1,460 डेंगू मरीज के लिए आइसोलेशन बेड आरक्षित किए हुए हैं। हमने सभी अस्पतालों में इसका उपचार मुफ्त में कराने की व्यवस्था कराई है।