देहरादून : मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के निर्देश के बाद सरकार के मंत्री प्रभारी जिलों में प्रवास करने के लिए रवाना हो गए हैं। प्रदेश में भारी बारिश के चलते कई जिले आपदाग्रस्त हैं। मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने प्रभारी मंत्रियों को जिलों का दौरा कर प्रवास करने के निर्देश दिए थे, ताकि आपदा प्रबंधन एवं राहत बचाव कार्यों को बेहतर ढंग से चलाया जा सके। डॉ. धन सिंह रावत गढ़वाल-कुमाऊं के चार दिवसीय दौरे पर निकल गए हैं, जबकि मंत्री गणेश जोशी भी ऊधमसिंह नगर पहुंच गए हैं। रुद्रप्रयाग और बागेश्वर के प्रभारी मंत्री सौरभ बहुगुणा मंगलवार को जिलों के प्रवास पर निकलेंगे। वहीं, आपदा से जूझ रहे हरिद्वार के प्रभारी मंत्री सतपाल महाराज अभी दिल्ली में डेरा जमाए हुए हैं। मुख्य विपक्षी पार्टी कांग्रेस महाराज के गायब रहने को लेकर सवाल उठा चुकी है। कांग्रेस का कहना है कि जब हरिद्वार ही नहीं प्रदेश के तमाम जिलों में आपदा आई है, ऐसे में लोनिवि, सिंचाई, पर्यटन जैसे महत्वपूर्ण विभागों की जिम्मेदारी संभाले महाराज कहां गायब हैं। इधर, कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज का कहना है कि वह लगातार स्थितियों पर नजर बनाए हुए हैं और अपडेट लेने के साथ अधिकारियों को समय-समय पर निर्देश जारी कर रहे हैं।
कैबिनेट मंत्री सतपाल महाराज को हरिद्वार, डॉ. धन सिंह रावत को अल्मोड़ा और चमोली, प्रेमचंद अग्रवाल को उत्तरकाशी और टिहरी, गणेश जोशी को ऊधमसिंह नगर, सौरभ बहुगुणा को रुद्रप्रयाग और बागेश्वर, सुबोध उनियाल को देहरादून, रेखा आर्य को चंपावत और नैनीताल की जिम्मेदारी सौंपी है।
सक्रिय हुए मंत्री कैबिनेट मंत्री डॉ. धन सिंह रावत 17 से लेकर 20 जुलाई तक पौड़ी, रुद्रप्रयाग, चमोली, बागेश्वर व अल्मोड़ा जनपद के दौरे पर रहेंगे। वह 18 जुलाई को चमोली एवं 20 जुलाई को अल्मोड़ा जनपद में आपदा को लेकर जिला प्रशासन, आपदा प्रबंधन एवं रेखीय विभागों की बैठक लेंगे। साथ ही राहत व बचाव कार्यों की तैयारियों की समीक्षा करेंगे।
जबकि कैबिनेट मंत्री गणेश जोशी ने बाजपुर के गुमसानी और चकरपुर पहुंचकर लेबड़ा नदी के बहाव के कारण उत्पन्न जलभराव की स्थिति का जायजा लिया। उन्होंने मुख्य कृषि अधिकारी को बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का आकलन कर रिपोर्ट प्रस्तुत करने के निर्देश दिए। साथ ही डीएम उदयराज सिंह से प्रशासन की ओर से किए जा रहे कार्यों के बारे में जानकारी ली।