उत्तरकाशी:- चारधाम ऑलवेदर परियोजना की सिलक्यारा सुरंग में फंसे 41 श्रमिकों की जिंदगी बचाने के लिए बचाव अभियान चल रहा है। पिछले 16 दिनों से टनल के अंदर फंसे श्रमिकों का स्वास्थ्य ठीक है। लगातार पाइप के जरिए श्रमिकों को खाना पहुंचाया जा रहा है। आज 16वें दिन उम्मीद की जा रही है सभी मजदूर सकुशल बाहर आ जाएंगे। सिलक्यारा सुरंग के गेट के पास बौखनाग देवता मंदिर में मजदूरों की सलामती और जल्द से जल्द बाहर निकलने के लिए पुरोहित ने करीब 2 घंटे पूजा-अर्चना की। सुरंग में फंसे श्रमिकों के लिए नाश्ता भेजा गया है।
आज नाश्ते में ब्याइल एग, ब्रेड, दलिया, जैम भेजा गया है । इसके अलावा 41 पैकेट सत्तू के लड्डू भी भेजे जा रहे हैं एक पैकेट में चार लड्डू है। उत्तरकाशी में चल रहे बचाव कार्य में प्लान बी के तहत सुरंग के ऊपर से वर्टिकल ड्रिलिंग 28 मीटर हो चुकी है। मजदूरों तक पहुंचने के लिए 86 मीटर ड्रिलिंग होनी है।