हरिद्वार: हरिद्वार- रुड़की विकास प्राधिकरण ने भगवानपुर तहसील क्षेत्र अंतर्गत निर्मित कालोनियों के ध्वस्तीकरण का अभियान जारी है। वहीं प्राधिकरण टीम ने भगवानपुर में रक़ीब, नवीन खुराना ,टीकू प्रधान, सम्राट शर्मा, विक्की ,लक्ष्य जैन, निर्भय जैन द्वारा लगातार अवैध प्लाटिंग कराई जा रही थी। जिसके विरुद्ध प्राधिकरण द्वारा अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं को विकास कार्य रोकने के लगातार आदेश दिए जा रहे थे परंतु अनाधिकृत निर्माणकर्ताओं ने दिन और रात में विकास कार्य लगातार जारी रखा ।अनाधिकृत कालोनियों के ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत भगवानपुर में 7 अवैध कॉलोनिया जो प्लाटिंग करके विकसित की जा रही थी। उसको एचआरडीए टीम ने भगवानपुर तहसीलदार की देखरेख में जेसीबी की सहायता से धवस्त कर दिया है ध्वस्तीकरण अभियान के अंतर्गत शांति व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी पुलिस बल भी तैनात थी।