पहाड़ों की रानी मसूरी में क्रिसमस व थर्टी फर्स्ट के जश्न की तैयारियां अंतिम चरण पर हैं। सैलानियों की खातिरदारी में कोई कमी न रहे, इसके लिए व्यवसायी व होटल संचालक खासा इंतजाम कर रहे हैं। यही नहीं पर्यटक भी यहां आने के उत्सुक हैं, वे लगातार होटलों में बुकिंग व पूछताछ करने में जुटे हैं।
मसूरी, कैंपटी, धनोल्टी, काणाताल आदि पर्यटन डेस्टिनेशन में स्थित होटलों में अभी तक नए साल तथा क्रिसमस के लिये 30 से 35 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। दिसंबर माह एक तिहाई बीत चुका है और मसूरी में क्रिसमस एवं नया साल मनाने के लिये पर्यटकों की हलचल शुरू हो चुकी है।
मसूरी, कैंपटी, धनोल्टी, काणाताल आदि पर्यटन डेस्टिनेशन में स्थित होटलों में अभी तक नए साल तथा क्रिसमस के लिये 30 से 35 प्रतिशत बुकिंग हो चुकी है। दिसंबर माह एक तिहाई बीत चुका है और मसूरी में क्रिसमस एवं नया साल मनाने के लिये पर्यटकों की हलचल शुरू हो चुकी है।