उत्तराखंड में छाया घना कोहरा, कोहरा बना वाहन चालकों के लिए चुनौती

उत्तराखंड:- उत्तराखंड में सुबह और शाम को कोहरा छाया हुआ है। सुबह घरों से निकलने में लोगों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा। खासतौर पर वाहन चालकों के सामने इस समय चुनौती है। उत्तराखंड के कुछ जिलों को छोड़ अधिकतर शहरों में आज सुबह कोहरा छाया हुआ है। रुद्रपुर, खटीमा में घना कोहरा छाया रहा। वहीं, बागेश्वर, डीडीहाट, नैनीताल, अल्मोड़ा और पिथौरागढ़ में सुबह कड़ाके की ठंड के साथ ही धूप खिली। जिससे लोगों ने राहत की सांस ली। वहीं, मसूरी, धनोल्टी और कैंपटी में मौसम साफ रहा।  बीते कुछ दिनों से सता रहा कोहरे का सितम इस सप्ताह भी जारी रहेगा। बारिश और पहाड़ों पर बर्फबारी न होने से सूखी ठंड खूब सताएगी। हालांकि, दिन में मौसम शुष्क रहने से ठंड का अहसास होगा।

वहीं, कड़ाके की ठंड, शीतलहर और गलन के चलते खटीमा, रुद्रपुर में मंगलवार सुबह जनजीवन प्रभावित रहा। ठंड से बचने के लिए लोग बाहर कम ही निकले। खटीमा क्षेत्र का न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस पहुंच गया। खटीमा के झनकईया, नगरा तराई, मझोला, झनकट, चकरपुर आदि क्षेत्रों में तड़के से ही घना कोहरा छाया रहा। कोहरे के चलते सुबह 10 बजे तक सड़कों पर गुजर रहे वाहन चालकों को लाइट जलानी पड़ी। दोपहर बाद हल्की धूप खिली, लेकिन ठंड से राहत नहीं मिली। नगर पालिका की ओर से भी सिर्फ खटीमा चौराहा, कंजाबाग चौराहा और ब्लॉक कार्यालय परिसर में ही अलाव की व्यवस्था की गई थी जिसके चलते दूसरे सार्वजनिक जगहों पर लोग ठिठुरते नजर आए। थारू जीआईसी खटीमा के मौसम विज्ञान केंद्र प्रभारी नरेंद्र सिंह रौतेला ने बताया कि खटीमा में मंगलवार को अधिकतम तापमान 20, न्यूनतम तापमान छह डिग्री सेल्सियस रहा। रात के तापमान में और गिरावट आने की संभावना है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *