उत्तराखंड:- उत्तराखंड में नए साल की शुरुआत से ही बारिश और बर्फबारी का इंतजार चल रहा है, बारिश नहीं होने से किसानों की फसलों और बागवानी पर भी असर देखा जा रहा है प्रदेश में सूखी सर्दी ने लोगों को बेहाल कर रखा है। वहीं, सैलानियों को भी बर्फबारी और बारिश जैसी स्थिति नहीं बनने से निराशा हुई है।
हालांकि, यह इंतजार अब खत्म होने वाला है। बारिश और बर्फबारी का इंतजार अगले तीन दिनों में के बाद पूरा हो सकता है। 9 जनवरी को पर्वतीय क्षेत्रों में बारिश और बर्फबारी होने के आसार हैं जिससे ठंड में इजाफा होगा। फिलहाल उत्तराखंड में मौसम शुष्क बना हुआ है और ज्यादातर क्षेत्रों में तेज धूप खिल रही है। मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार उत्तराखंड में नौ जनवरी के आसपास कुछ जगहों पर बहुत हल्की से हल्की वर्षा देखी जा सकती है। इससे तापमान में कमी का एक और दौर देखने को मिलेगा। हालांकि यह बहुत लंबा नहीं खिचेगा।