देहरादून:- अयोध्या में होने वाली भगवान श्रीराम की विग्रह प्राण प्रतिष्ठा से पूर्व नगर में शनिवार को भाजपा व हिंदू संगठनों की शोभायात्रा को देखते हुए राजपुर रोड और परेड ग्राउंड जाने वाले मार्गो के साथ ही कई अन्य पर यातायात डायवर्ट रहेगा। शोभायात्रा में मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी भी सम्मिलित होंगे।
शोभायात्रा सुबह करीब 10 बजे परेड ग्राउंड खेल मैदान से शुरू होगी और कनक चौक, ओरियंट चौक, राजपुर रोड, घंटाघर, पलटन बाजार, डिस्पेंसरी रोड, दर्शनलाल चौक होकर रेंजर्स ग्राउंड में संपन्न होगी। शोभायात्रा में बड़ी संख्या में रामभक्तों के जुटने के अनुमान को देखते हुए पुलिस ने शनिवार के लिए यातायात प्लान जारी किया है। पुलिस ने रेंजर्स ग्राउंड, मंगला देवी इंटर कालेज, पवेलियन ग्राउंड, लार्ड वैंकटेश वेडिंग प्वाइंट, द दून स्कूल के सामने माल रोड पर खाली मैदान पर पार्किंग बनाई हुई है। बाहरी क्षेत्रों से आने वाली बसों के लिए रेसकोर्स स्थित सनातन धर्म इंटर कालेज बन्नू स्कूल में पार्किंग व्यवस्था की गई है। शोभायात्रा में आयोजकों की ओर से हजारों लोगों के सम्मिलित होने की बात कही जा रही।
ड्रापिंग व्यवस्था
– घंटाघर (समस्त चकराता रोड से आने वाली बसें)
– सर्वे चौक (राजपुर, रायपुर, हरिद्वार रोड से आने वाली बसें)
– बुद्धा चौक (सहारनपुर रोड से आने वाली बसें)
डायवर्ट प्वाइंट
– आइएसबीटी व कांवली रोड की ओर से आने वाले विक्रम व मैजिक रेलवे गेट से वापस किए जाएंगे।
– धर्मपुर की ओर से आने वाले विक्रम व मैजिक सीएमआइ से वापस किए जाएंगे।
– प्रेमनगर व कौलागढ़ की ओर से आने वाले विक्रम व मैजिक बिंदाल से वापस किए जाएंगे।
– राजपुर रोड की ओर से आने वाले सभी विक्रम व मैजिक को सचिवालय कट से वापस किए जाएंगे।
– सहस्रधारा रोड व मालदेवता की ओर से आने वाले विक्रम व मैजिक सहस्त्रधारा क्रासिंग से वापस किए जाएंगे।
यातायात प्लान
– जुलूस के परेड ग्राउंड से प्रस्थान करने पर सर्वे चौक, बुद्धा चौक व दर्शनलाल चौक से लैंसीडौन चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा। वहीं रायपुर रोड की ओर से आने वाले यातायात को ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा।
– जुलूस के कनक चौक पर पहुंचने पर ओरियंट चौक, पैसिफिक, लैंसीडौन चौक से कनक चौक की ओर कोई यातायात नहीं जाएगा और राजपुर रोड से घंटाघर की ओर आने वाले वाहनों को बहल चौक से ईसी रोड की ओर डायवर्ट किया जाएगा ।
– जुलूस के घंटाघर पर पहुंचने पर चकराता रोड से आने वाला यातायात दर्शनलाल चौक की ओर न भेजते हुए बहल चौक की ओर भेजा जाएगा जो ईसी रोड होते हुए अपने गणतव्य की ओर जा सकेंगे। साथ ही दर्शनलाल, बुद्धा चौक से घंटाघर की ओर वाहनों को नहीं भेजा जाएगा ।
– जुलूस के डिस्पेंसरी रोड पहुंचने पर तहसील चौक से दर्शनलाल जाने वाला यातायात दून चौक होते हुए बुद्धा चौक की ओर भेजा जाएगा।
– जुलूस के दर्शनलाल चौक पहुंचने पर बुद्धा चौक, घंटाघर, तहसील चौक से दर्शनलाल चौक की ओर कोई भी ट्रैफिक नहीं जाएगा।
– जुलूस के रेंजर्स ग्राउंड पहुंचने पर सभी स्थानों से उच्चाधिकारियों के आदेशानुसार यातायात को सामान्य किया जाएगा।