गौकशी करने वाले अभियुक्तो के विरुद्ध दून पुलिस की कार्यवाही, अभियुक्तों के विरुद्ध पशु क्रूरता एवम शस्त्र अधिनियम के अंतर्गत अभियोग पंजीकृत

 देहरादून:- वादनी बबीता रावत निवासी सहसपुर द्वारा सूचना दी की उनकी सहसपुर में एक डेरी है, जिसमें रात्रि में किसी अज्ञात व्यक्ति द्वारा 02 साल की गाय की बछड़ी को चोरी कर लिया है। सूचना पर थाना सहसपुर पर तत्काल संबंधित धाराओं में अभियोग पंजीकृत कर अभियुक्तगणों की तलाश में टीम में रवाना की गई।

टीम द्वारा सीसीटीवी कैमरे की फुटेज और मुखबिर की सूचना पर आज दिनांक 05/02/2024 को घटना में शामिल 01 अभियुक्त मोहसिन को ग्राम खुशालपुर से अवैध गौमांस तथा पशु कटान में इस्तेमाल की गई कुल्हाड़ी व छुरी के साथ गिरफ्तार किया गया। पूछताछ में अभियुक्त द्वारा बताया गया कि उसने अपने साथियो शादाब पुत्र मुशर्रफ, सलमान पुत्र शमशेर तथा रहमान पुत्र इस्लाम निवासी खुशालपुर के साथ मिलकर डेरी से बछड़े को चोरी कर सलमान के घर के पास खेत में काट दिया था। घटना में प्रकाश में अन्य अभियुक्तो की गिरफ्तारी के प्रयास किये जा रहे हैं।

*नाम पता गिरफ्तार अभियुक्त*

मोहसिन पुत्र यामीन निवासी ग्राम खुशालपुर, थाना सहसपुर, जनपद देहरादून, उम्र 37 वर्ष।

*नाम वांछित अभियुक्त*

1- शादाब उर्फ पोती पुत्र मुशर्रफ निवासी ग्राम खुशालपुर, उम्र 30 वर्ष
2- सलमान पुत्र शमशेर निवासी उपरोक्त
3- रहमान पुत्र इस्लाम निवासी उपरोक्त

*बरामदगी*
1- 02 किलो अवैध गौमांस
2- 01 कुल्हाड़ी
3- 01 छुरी

*पुलिस टीम*
1- उ0नि0 ओमवीर सिंह
2- हे0का0 नरेंद्र कुमार
3- का0 विकास त्यागी

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *