मसूरी-देहरादून विकास प्राधिकरण की टीम ने 50 बीघा जमीन पर की अवैध प्लाटिंग को ध्वस्त

मसूरी देहरादून विकास प्राधिकरण (एमडीडीए) की पछवादून में अवैध प्लाटिंग व निर्माण पर चल रही कार्रवाई मंगलवार को भी जारी रही। मंगलवार को एमडीडीए की टीम ने एक व्यावसायिक भवन को सील करने के साथ 50 बीघा जमीन पर की जा रही प्लाटिंग के रास्ते व नींव आदि ध्वस्त कर दिया। एमडीडीए की टीम ने ग्राम बैरागीवाला में चकराता रोड पर स्थित एक नवनिर्मित व्यावसायिक भवन को सील कर दिया। एमडीडीए ने भवन के संबंध में हुकम सिंह नामक के व्यक्ति को पूर्व में नोटिस दिया था। इसी क्रम में क्षेत्र के ग्राम लखनवाला खास में नितिन त्यागी, अनूप बडोनी के माध्यम से की जा रही प्लाटिंग में कराए गए निर्माण कार्यों को प्राधिकरण की टीम ने जेसीबी चलाकर ध्वस्त कर दिया।

प्राधिकरण के सहायक अभियंता अभिषेक भारद्वाज ने बताया भवन व प्लाटिंग के संबंध में पूर्व में नोटिस जारी किए गए थे। लेकिन नोटिस का जवाब नहीं दिया गया। इसके अलावा भवन निर्माण से संबंधित कोई दस्तावेज भी उपलब्ध नहीं कराया गया। कार्रवाई में अवर अभियंता जितेंद्र मौर्य, अवर अभियंता युगांत रावत, सुपरवाइजर अमरलाल भट्ट, अजय श्रीवास्तव मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *