शिव मंदिरों में भक्तों की लाइनें, सुबह से ही जलाभिषेक के लिए तैयार

महाशिवरात्रि को लेकर देवभूमि में भोलेनाथ के भक्तों में भारी उत्साह है। सुबह से ही शिव मंदिरों में भक्त जलाभिषेक के लिए लाइन में लगे हैं। कुछ प्रसिद्ध शिव मंदिरों में तो भव्य तैयारियां की गई है। शिव की भक्ति का पर्व महाशिवरात्रि आज भक्तिभाव से मनाई जाएगी। श्रद्धालु दिनभर शिवालयों में जलाभिषेक कर सकेंगे। पूर्व संध्या पर दून के शिवालय शिव के जयकारों से गूंज उठे। फूलों, रंग विरंगी लाइटों व दीयों की रोशनी से सजे शिवालयों में श्रद्धालु भक्ति में डूबे रहे। मध्यरात्रि में गढ़ी कैंट स्थित एतिहासिक श्री टपकेश्वर महादेव मंदिर, श्री पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर, जंगम शिवालय समेत विभिन्न मंदिरों में रुद्राभिषेक व विशेष भोग लगाया गया। इसके बाद श्रद्धालुओं के लिए कपाट खोल दिए गए। आज मंदिरों में श्रद्धालुओं की अधिक भीड़ को देखते हुए जगह जगह सेवादार तैनात रहेंगे।

टपकेश्वर महादेव मंदिर गढ़ी कैंट, पृथ्वीनाथ महादेव मंदिर सहारनपुर चौक, जंगम शिवालय पलटन बाजार, कमलेश्वर महादेव मंदिर जीएमएस रोड, प्राचीन शिव मंदिर धर्मपुर, धोलेश्वर महादेव मंदिर ग्राम धोलास, समेत शहर के विभिन्न मंदिरों में शृंगार कर शिव पूजा हुई। मध्यरात्रि में कई श्रद्धालु टपकेश्वर में जलाभिषेक करने पहुंचे। मंदिर के महंत श्री 108 कृष्णागिरी महाराज व दिगंबर भरत गिरी के सानिध्य में मध्यरात्रि में श्री टपकेश्वर महादेव का रुद्राभिषेक हुआ। इसके बाद दूध, फल मिठाई का विशेष भोग लगाया गया। मंदिर के कपाट श्रद्धालुओं के दर्शन व जलाभिषेक के लिए खोल दिए गए। पूर्व संध्या पर बाजार में व्रत का सामान व फल के लिए खूब भीड़ रही। बाजार में लोगों ने चौलाई के लड्डू, मेवे, कुट्टु का आटे की खूब खरीदारी की। वहीं फल खरीदने के लिए भी निरंजपुर मंडी, लालपुल, धर्मपुर, हनुमान चौक में लोग उमड़े। फलों के दाम सामान्य दिनों के मुकाबले अधिक रहे। सबसे ज्यादा इजाफा केले में दिखा। 40 रुपये दर्जन बिकने वाला केला 70 से 80 रुपये प्रति दर्जन बिका। इसके अलावा 60 रुपये बिकने वाला अंगूर 90 से 100 रुपये प्रतिकिलो रहा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *