देहरादून में साफ हवा के लिए सरकार की महत्वपूर्ण कदम: प्रदूषणीय वाहनों का बाहर निकाला जाएगा

देहरादून:-  देहरादून को पुराने डीजल वाहनों को हटाकर पर्यावरण फ्रैंडली वाहनों को यातायात व्यवस्था में शामिल किया जाएगा। स्वच्छ ईंधन से चलने वाले वाहनों की नीति के तहत ही इस कार्य को अमलीजामा पहनाया जा रहा है। देहरादून के आरटीओ सुनील शर्मा ने कहा कि दून में इस योजना को शुरू किया गया है।

आपको बता दें कि सरकार की योजना साल 2027 तक डीजल से चलने वाले सभी पुराने और प्रदूषण फैलाने वाले वाहनों को सड़क से बाहर करने की है। इसके साथ ही लोगों को अच्छे संसाधन मुहैया कराया जा रहा है। आपको बता दें कि देहरादून में शहरी क्षेत्र में सिटी बस सर्विस के तहत 170 बसें चल रही हैं। विभिन्न रूटों पर डीजल चालित विक्रम की संख्या 470 के करीब है। केंद्र की स्क्रैप पॉलिसी के तहत 15 साल से अधिक पुराने डीजल वाहन को नहीं चलाया जा सकता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *