नैनीताल:- मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी को जब भी सैनिकों या सैन्य स्कूल के छात्रों से मिलने का मौका मिलता है तो वो इसे यादगार बना देते हैं। बुधवार को सीएम धामी नैनीताल जिले में थे, दोपहर में उन्होंने नैनीताल-उधमसिंह नगर लोकसभा सीट से बीजेपी प्रत्याशी अजय भट्ट के समर्थन में हल्द्वानी शहर में रोड शो किया, इसके बाद सीएम धामी नैनीताल स्थित घोड़ाखाल सैनिक स्कूल पहुंच गए।
घोड़ाखाल सैनिक स्कूल में सीएम धामी ने छात्रों से मुलाकात की, सीएम धामी ने सैनिक स्कूल के छात्र-छात्राओं से बातचीत भी की, सीएम धामी ने छात्रों से कहा कि खूब पढ़ना है, खूब खेलना है और आसमान को छूना है। सीएम धामी इस दौरान छात्रा-छात्राओं से पूछते हैं कि आसमान कैसे छुओगे? इस पर वो जवाब देते हैं कड़ी मेहनत करके आसमान छुएंगे।
इस दौरान सीएम धामी ने लद्दाख से आई 3 छात्राओं से भी बात की, लद्दाख की बच्चियों से बात करके मुख्यमत्री पुष्कर सिंह धामी काफी प्रभावित और खुश हुए। सीएम धामी ने घोड़ाखाल सैनिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं के साथ ग्रुप फोटो भी खिंचवाई, सीएम धामी ने सैनिक स्कूल के छात्रा-छात्राओं से मिलने के अनुभव को बेमिसाल बताया। सीएम ने कहा कि ये बच्चे देश के रक्षक बनने वाले हैं, इनके हाथों में देश सुरक्षित रहेगा। गौरतलब है कि सीएम धामी के पिता शेर सिंह धामी भी सैनिक रहे हैं, वो सूबेदार के पद से रिटायर हुए थे।