बाजपुर कोतवाली में पहुंचे काशीपुर एसपी अभय कुमार सिंह ने कोसी नदी में अवैध खनन को लेकर चली ताबड़तोड़ फायरिंग का बड़ा खुलासा करते हुए बताया कि कोसी नदी में खेतों से अवैध खनन को लेकर दो पक्ष में मारपीट व फायरिंग करने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश करने के बाद जेल भेज दिया है। पुलिस द्वारा शेष आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है जिससे सभी आरोपी अपने घरों से फरार चल रहे हैं तत्काल उन्हें पड़कर भी जेल की सलाखों के पीछे भेजा जाएगा।
बताते चले कि 28 अप्रैल को ग्राम गोबरा नई बस्ती दबका निवासी भजन सिंह ने पुलिस को तहरीर देकर बताया गया कि बलविंदर सिंह, जयमल सिंह, गुरप्रीत सिंह गुलजारपुर कुंडेश्वरी निवासी अपने साथ 20-25 लोगों को लाठी डंडे धारदार हथियारों एवं अवैध तमंचो से लैस होकर आए थे और कोसी नदी में खेतों से अवैध खनन करने का विरोध किया तो इन लोगों ने जानलेवा हमला कर दिया। जिसमें दो पक्षों में जमकर चले थे लाठी डंडे तलवारे और तमंचों से फायरिंग की गई थी जिसमें भगदड़ मच गई थी एक पक्ष के आधा दर्जन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए थे।
वही दूसरे पक्ष के तीन लोग घायल हुए थे। जिसमें बन्नाखेड़ा चौकी इंचार्ज विक्रम धामी ने मुकदमा दर्ज करते ही गुलजारपुर कुंडेश्वरी निवासी गुरुचरन सिंह, उर्फ गुरजंट, पुत्र गुरमेज सिंह, मनजीत सिंह, पुत्र दलबीर सिंह, जगमोहन, उर्फ जोना, पुत्र बलविंदर सिंह, गुलजारपुर कुंडेश्वरी निवासी को गिरफ्तार कर न्यायालय में पेश किया गया जहां से हल्द्वानी उप कारागार जेल भेजा गया