लोकसभा चुनाव में प्रचार के लिए उड़ीसा भारतीय जनता पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष एवं हरिद्वार विधानसभा से लगातार पांचवीं बार विधायक मदन कौशिक को भाजपा राष्ट्रीय नेतृत्व ने उड़ीसा राज्य में चुनाव प्रचार के लिए बड़ी जिम्मेदारी दी है। वर्तमान में चल रहे लोकसभा चुनाव में भाजपा नेतृत्व द्वारा विधायक मदन कौशिक को चुनाव प्रचार के लिए उड़ीसा भेजा है।
कल दिनांक 5 तारीख को अपने कार्यकर्ताओं के साथ उड़ीसा के लिए रवाना हो गए हैं वहां पहुंचने पर एयरपोर्ट पर वहां के स्थानीय कार्यकर्ताओं द्वारा विधायक मदन कौशिक का स्वागत किया गया। गौरतलब है की पूर्व के चुनवो में भी भाजपा नेतृत्व द्वारा मदन कौशिक को गुजरात विधानसभा चुनाव में भी भेजा गया था तथा वर्ष 2019 के लोकसभा चुनाव में केंद्रीय रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह जी के लखनऊ संसदीय क्षेत्र में भी ब्राह्मण वोटरों को साधने के लिए कुछ विधानसभाओं की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई थी। कौशिक को चुनाव प्रबंधन में महारथ हासिल है और यही कारण है कि राष्ट्रीय नेता द्वारा मदन कौशिक को उड़ीसा जैसे महत्वपूर्ण राज्य की जिम्मेदारी दी गई है जहां पर भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता संबित पात्रा,केंद्रीय मंत्री धर्मेंद्र प्रधान जैसे बड़े नेता चुनाव लड़ रहे हैं शीघ्र ही कौशिक उनके संसदीय क्षेत्र में चुनाव प्रचार करते नजर आएंगे।