चारधाम यात्रा पर आने वाले श्रद्धालुओं के लिए भयानक गर्मी, अचानक मौसम में परिवर्तन और ऊंची चढ़ाई मुसीबत बन रही है, जिन्हें हृदय रोग और अन्य गंभीर बीमारियां हैं, लगभग 12 दिनों में चारधाम यात्रा पर आने वाले 49 लोगों की मौत हो गई है। राज्य आपातकालीन केंद्र से मिली जानकारी के अनुसार, बदरीनाथ धाम में आज (23 मई) सुबह 11 बजे तक दो और लोगों की मौत हो गई, जबकि केदारनाथ में चार और गंगोत्री में एक मौत हुई है।
इसके साथ ही कल (22 मई) रात 10 बजे तक सात और लोगों ने दम तोड़ा है, अब तक कुल मौत का आंकड़ा 49 पहुंच गया है। बताया जा रहा है कि अमूमन मृतकों में हृदय रोग और अन्य रोगों से ग्रसित श्रद्धालु शामिल थे। इसके साथ ही 12 मौत अबतक यमुनोत्री धाम में रिकॉर्ड की गई हैं, वहीं बदरीनाथ में भी 11 श्रद्धालुओं की मौत का आंकड़ा रिकॉर्ड किया गया है, गंगोत्री धाम में अब तक तीन श्रद्धालु अपनी जान गंवा चुके हैं। राज्य सरकार का कहना है कि यह तमाम मौत उन लोगों की हुई है जो हृदय रोग से पीड़ित हैं या फिर अन्य गंभीर रोग से ग्रसित हैं। राज्य सरकार अब ऐसे तमाम श्रद्धालुओं से अपील कर रही है और साथ ही यात्रा में जाने से पहले उनका फिटनेस चेकअप भी हो रहा है।