पाटी/चंपावत। वर्तमान कांग्रेस विधायक और पूर्व भाजपा विधायक के गांव तक जाने वाली 27 किलोमीटर छिनकाछिना-शिमलखेत सड़क का सुधारीकरण जल्द होगा। सड़क के टेंडर लगा दिए गए हैं। सड़क की दशा ठीक होने पर करीब 10-12 गांवों के लोगों को लाभ होगा। वर्तमान में सड़क बदहाल से जिससे आवाजाही में लोगों को खासी दिक्कतें हो रही हैं।
छिनकाछिना-शिमलखेत सड़क बदहाल होने से थुवामौनी, पटनगांव, चौड़ाकोट, डसिया, बरानी, जालछीना, सिमली आदि गांव के लोगों को दिक्कत होती है। टेंडर नहीं होने से सुधारीकरण नहीं हो पा रहा था। इससे लोगों को दिक्कत हो रही है। कांग्रेस विधायक खुशाल सिंह ने बताया कि 27 किमी सड़क हॉटमिक्स की जाएगी। आठ करोड़ का बजट एक साल पहले स्वीकृत होने के साथ टेंडर लग चुके हैं। आचार संहिता की वजह से टेंडर नहीं खुल पाए हैं। टेंडर खुलने के बाद इस रोड पर कार्य शुरू हो जाएगा। इस सड़क के हॉटमिक्स होने के बाद लोगों के लिए यात्रा सुगम होने के साथ ही दूरी कम होगी।