जमुनहा(श्रावस्ती)। हरदत्तनगर गिरंट थाना क्षेत्र के ग्राम रानीसीर निवासी जाहिर अली (25) पुत्र मजीद अली गांव के निकट एक टेंट की दुकान पर काम करता था। शुक्रवार को जाहिर डीजे लेकर बलरामपुर जिले के थाना ललिया क्षेत्र के ग्राम बेनीडीह गया था जहां उसकी संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई। इसकी जानकारी के बाद मृतक के पिता ने टेंट संचालक पर कार्रवाई की मांग को लेकर स्थानीय पुलिस से शिकायत की। मजीद अली का आरोप है कि टेंट संचालक पर उसके बेटे की मजदूरी बाकी है जिसका पैसा वह देना नहीं चाहता था। ऐसे में पीड़ित पिता ने पुलिस से मामले की जांच करने की मांग की है। संवाद