पचपकरिया गांव में नाले के लिए भूमि चयन को लेकर ग्रामीणों का विरोध, सीएम को ज्ञापन सौंपा

बनबसा (चंपावत)। पचपकरिया गांव में एनएच किनारे बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला बनाने के लिए भूमि का चयन होने पर ग्रामीण भड़क गए। ग्रामीणों का आरोप है कि प्रशासन उक्त जमीन को राजस्व की बताकर अधिग्रहण करने का प्रयास कर रहा है। इस संबंध में पचपकरिया के प्रधान महेश चंद्र मुरारी ने जांच कराने की मांग को लेकर सीएम पुष्कर सिंह धामी को ज्ञापन भेजा है।

ज्ञापन में कहा कि 2016 में एनएच चौड़ीकरण के समय किसानों और राजस्व अधिकारियों के बीच हुई वार्ता में सड़क के दोनों ओर 55-55 फुट भूमि अधिग्रहण करने पर सहमति बनी थी। ग्रामीणों का आरोप है कि बीते शनिवार को प्रशासन की टीम (लेखपाल आदि) ने जगबूडा पुल के पास कुछ खेतों में निशान लगा दिए। कहा कि प्रशासन उनकी भूमि अधिग्रहण करना चाहता है जबकि ग्रामीण अपनी भूमि देने से इंकार कर रहे हैं।आरोप है कि सड़क किनारे दूसरे छोर पर बमनपुरी में भूमि अधिग्रहण नहीं की जा रही है। प्रधान ने कहा भूमि अधिग्रहण से पूर्व ग्रामीणों की सहमति ली जानी चाहिए।वहीं लेखपाल ललित प्रसाद ने कहा कि ग्रामीणों ने ही प्रशासन से बरसाती पानी की निकासी के लिए नाला बनवाने की मांग की है। इस पर एसडीएम ने पचपकरिया और बमनपुरी में एनएच किनारे बरसाती पानी निकासी के लिए भूमि चयन के निर्देश दिए थे।

सीएम को ज्ञापन भेजने वालों में जगदीश राम, राजेंद्र सिंह, गंभीर सिंह, खुशाल सिंह, अंकिता कुंवर, मंजू देवी, लक्ष्मी देवी, राधिका देवी, कलावती देवी आदि शामिल हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *