बारिश के क्रम में बदरीनाथ हाईवे पर लैंडस्लाइड, पातालगंगा के पास है खतरा

उत्‍तराखंड में कई दिनों बाद बारिश के क्रम में कुछ लगाम लगने से लोगों ने राहत महसूस की, लेकिन बदरीनाथ हाईवे पर बुधवार को भयानक लैंडस्‍लाइड हो गया। यह लैंडस्‍लाइड पातालगंगा के पास हुआ। जिसकी वीडियो अब इंटरनेट मीडिया पर वायरल हो रही है। व‍हीं मौसम विभाग की ओर से बताया गया है कि आज बुधवार को भी कहीं-कहीं तीव्र बौछारें पड़ सकती हैं। उधर, चंपावत और नैनीताल में कहीं-कहीं भारी वर्षा के आसार हैं।

चमोली में बदरीनाथ हाईवे जोशीमठ के पास दूसरे दिन भी नहीं खुला है। बोल्‍डर हटाकर मार्ग खोलने का काम जारी है। वहीं बुधवार को पातालगंगा में भयानक लैंडस्‍लाइड हो गया। हाईवे पर बनी सुरंग के मुंह पर मलबा गिरा।यह मंजर इतना भयानक था कि जिसने भी इसे देखा उसकी रुह कांप गई। उसे यह अहसास हुआ कि प्रकृति की ताकतवर होती है। लैंडस्‍लाइड के कारण रोड बंद हो गई है। उत्तराखंड में भारी वर्षा का क्रम कुछ धीमा पड़ा है। खासकर गढ़वाल मंडल के ज्यादातर जिलों में आंशिक बादल मंडराने के साथ धूप खिलने लगी है। खासकर देहरादून में करीब दो सप्ताह बाद धूप खिली।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *