उत्तराखंड में दोपहर बाद मौसम ने करवट बदली और पहाड़ी इलाकों में बारिश हुई। वहीं, मैदानी इलाकों में उमसभरी गर्मी ने खूब परेशान किया। राजनधानी देहरादून में हालांकि हल्की बूंदाबांदी हुई, लेकिन इससे उमस और बढ़ गई। वहीं, मौसम विज्ञान केंद्र की ओर से देहरादून, पौड़ी, ऊधमसिंह नगर और नैनीताल जिले में भारी बारिश का येलो अलर्ट जारी किया गया है। इसके अलावा अल्मोड़ा, टिहरी, पिथौरागढ़, चमोली, उत्तरकाशी, रुद्रप्रयाग, हरिद्वार जिले के कुछ इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है।
आने वाले दिनों की बात करें तो 17 जुलाई तक प्रदेश में बारिश की यही स्थिति रहने के आसार हैं। पर्वतीय जिलों के साथ मैदानी इलाकों में भी कई दौर की तेज बारिश हो सकती है। बारिश और मलबा आने की वजह से लोक निर्माण विभाग के 49 मार्ग और बाधित हो गए हैं। इससे पहले बीते शुक्रवार को 67 रास्ते बाधित हुए थे। विभाग का कहना है कि बीते दो दिन में कुल 116 रास्ते बाधित हो गए, जिनमें 55 रास्तों को शनिवार को खोल दिया गया।
हालांकि, 61 मार्ग अभी अवरुद्ध हैं, उन पर काम चल रहा है। इनमें दो राज्य मार्ग, चार मुुख्य जिला मार्ग, दो अन्य जिला मार्ग और 53 ग्रामीण मार्ग हैं। इनको सुचारू करने के लिए राज्य राजमार्ग पर दो मशीनें, मुख्य जिला मार्गों पर 4 मशीनें, अन्य जिला मार्गों पर दो मशीनें और ग्रामीण मार्गों पर 39 मशीनें कार्य कर रही हैं। पौड़ी और ऊधमसिंह नगर में भी कुल दो रास्ते अवरुद्ध होने की सूचना है, जहां जेसीबी काम कर रही हैं।