बुधवार रात की मूसलधार बारिश ने दून में तबाही मचाई, घरों और गलियों में पानी भर गया

देहरादून:-  वहीं बुधवार रात की वर्षा ने दून में जमकर आफत बरसाई। भारी वर्षा के कारण नदी-नाले तो उफान पर रहे ही, सड़क से लेकर चौक-चौराहे जलमग्न हो गए। कहीं घरों में पानी और मलबा घुस गया तो कहीं गलियों में जलभराव के कारण आवाजाही ठप हो गई। सड़कें उधड़ने से लेकर पुस्ते व मकानों को नुकसान पहुंचा और कई जगह बिजली के खंभे और पेड़ गिरने से भी व्यवस्था चरमरा गई।

हिमाद्री एवेन्यू लेन नंबर एक में दीवार ढह गई। लाडपुर क्षेत्र में भू-कटाव होने से एक मकान के गिरने का खतरा पैदा हो गया। केशरवाला में ढांग दरकने से कालोनी के पास मलबा आ गया। सरस्वती विहार ई-ब्लाक में पुलिया क्षतिग्रस्त होने से विजय कुमार पासवान और अभिलाषा प्रभा के मकान को खतरा पैदा हो गया। वहीं, मियांवाला में राजेंद्र बड़थ्वाल के मकान में वर्षा का पानी और मलबा घुसने से सामान खराब हो गया।

हरिद्वार रोड स्थित चौधरी कालोनी में भारी जलभराव हुआ और हरिद्वार बाईपास के निकट शांति विहार में गलियां जलमग्न रहीं। चंद्रबनी चोयला में रपटे में जंगल से बहकर आया मलबा सड़क पर पसर गया, जिससे वाहनों के दुर्घटनाग्रस्त होने का खतरा बना हुआ है। मालदेवता क्षेत्र में भू-कटाव के कारण सड़क को नुकसान पहुंचा, कुछ बिजली के खंभे भी बह गए। नवादा के वैभव विहार क्षेत्र में एक पुलिया ढह गई। जिसका मलबा सड़क पर फैल गया। उधर, नवादा वार्ड के गंगोत्री एनक्लेव में भी पुलिया बहने से रास्ता बाधित हो गया। नवादा पंचायत भवन की दीवार भी भारी वर्षा में ढह गई।

धर्मपुर विधायक ने किया प्रभावित क्षेत्रों का दौरा

धर्मपुर विधायक विनोद चमोली ने मोथरोवाला, डकोटा, दौड़वाला, नौका आदि क्षेत्रों में भारी वर्षा के कारण हुए नुकसान का जायजा लिया। क्षेत्रवासियों से नुकसान की जानकारी लेते हुए विधायक ने तहसील के अधिकारियों को प्रभावितों के नाम की सूची तैयार कर आर्थिक सहयोग दिलाने के निर्देश दिए। इस बीच मोथरोवाला से नौका के बीच हुए जलभराव और सड़क के क्षतिग्रस्त होने के कारण दो जेसीबी लगाकर मार्ग को ठीक कराया गया। एक नाले पर किसी कांप्लेक्स संचालक की ओर से ईंटें लगाकर निकासी बंद किए जाने पर विधायक ने मौके पर जेसीबी लगाकर नाले की निकासी खुलवाई और संबंधित कांप्लेक्स संचालक के खिलाफ कार्रवाई करने के लिए एमडीडीए को पत्र लिखने के निर्देश अधिकारियों को दिए।

हरिद्वार बाईपास के निकट चौधरी कालोनी में भारी वर्षा के कारण जलभराव हो गया। यहां गुरुवार को भी गलियां तालाब बनी रहीं। अपर नगर आयुक्त बीर सिंह बुदियाल ने क्षेत्र का निरीक्षण कर कई स्थान पर नाले को खुलवाया। सुबह नगर आयुक्त गौरव कुमार भी मौके पर पहुंचे और तीन जेसीबी की मदद से कालोनी में स्लैब डलवाए। साथ ही नालियों के निर्माण से लेकर सफाई के निर्देश दिए।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *