अतिथि देव भूमि का नारा बुलंद कर उत्तराखंड के सबसे अहम हरिद्वार रेलवे स्टेशन के अंदर और बाहर मारपीट उत्पात की घटना आम हो गई है सवारी बैठाने के चक्कर में अब सवारी भी पिटने लगी है खास बात ये भी है की सब कुछ चौकी पिकेट के आस पास हो रहा है। हरिद्वार रेलवे स्टेशन ने बाहर,रोडवेज बस स्टैंड के निकट ईरिक्शा पार्क करने को लेकर हुए विवाद में ऑटो रिक्शा चालक और आईरिक्शा चालकों के बीच जमकर लाठी डंडे चले है। दोनों पक्ष एक दूसरे पर आपोप लगाते हुए मायापुर चौकी कैंपस में जम रहे । दोनों पक्षों ने एक दूसरे के खिलाफ तहरीर देकर कार्रवाई की मांग की है।
घटना रोडवेज बस स्टैंड के बाहर की की है।बस स्टैंड के बाहर ई-रिक्शा का स्टैंड है।रोजाना की तरह ईरिक्शा पार्क थे। इसी दौरान एक ऑटो चालक ने रिक्शा चालक को ईरिक्शा को हटाने के लिए कहा। इस बात को लेकर दोनों पक्ष आपस में उलझ् गए। देखते ही देखते दोनों पक्षों के लोग लाठी डंडे लेकर आमने-सामने आ गए और एक दूसरे पर पिल पड़े। सरेराह मारपीट होने से अफरा तफरी मच गई।रोडवेज बस स्टैंड पर तैनात पुलिसकर्मी भी मौके पर नहीं पहुंचे जबकि मारपीट होती रही। कुछ देर बाद दोनों पक्ष एक दूसरे पर आरोप लगाते हुए मायापुर चौकी पहुंचे, जहां भी हंगामा जारी रहा। एस एस आई सत्येंद्र बुटोला ने बताया किदोनों पक्षों की तरफ से दी गई शिकायत की जांच की जा रही है। जांच होना एक अलग विषय है लेकिन शहर के बीचों बीच इतनी बड़ी संख्या में लोग लाठी डंडे से लैस होकर उत्पात कर रहे है पुलिस जांच ही कर रही है।स्थानीय।लोगो में बेहद भय का आलम साफ साफ दिख रहा है।